Surprise Me!

Kanwar Yatra शुरू होने से पहले ही क्यों भड़के Asaduddin Owaisi, लगाए कैसे आरोप | AIMIM | वनइंडिया

2025-07-02 18 Dailymotion

11 जुलाई से कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) शुरू होगी, इससे पहले ही कांवड़ मार्ग (Kanwar Route) पर दुकान लगाने वालों की पहचान को लेकर विवाद गहरा गया है। उत्तराखंड सरकार (Uttrakhand Government) ने भी इसे लेकर सख्त आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत होटल और भोजनालयों को 'फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड' लगाना होगा। जिससे उपभोक्ताओं को खाने की गुणवत्ता और जिम्मेदार व्यक्ति की जानकारी मिल सके।वहीं कांवड़ यात्रा 'नेमप्लेट' विवाद (Kanwar Yatra 'nameplate' row) पर असदुद्दीन ओवैसी का भी बयान साामने आया है। दरअसल दिल्ली-देहरादून राजमार्ग (Delhi-Dehradun highway) पर कांवड़ मार्ग (Kanwar route) पर ढाबा मालिकों (Dhaba owners) से उनके धर्म की पुष्टि के लिए पैंट खोलने की कुछ मीडिया रिपोर्ट सामने आई हैं। इस पर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि "मुजफ्फरनगर राजमार्ग (Muzaffarnagar highway) के पास कई होटल कई सालों से चल रहे हैं। 10 साल पहले इन जगहों पर कोई समस्या नहीं थी। ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पूछा कि यह सब अभी क्यों हो रहा है। ये निगरानी समूह कौन हैं जो होटल मालिकों से पैंट खोलने को कह रहे हैं। ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि पुलिस को इन्हें गिरफ्तार करना चाहिए।

#asaduddinowaisionkanwaryatra #asaduddinowaisionkanwaryatranameplaterow #aimimchief #asaduddinowaisionmuslimshopkeeprs #cmpushkarsinghdhami #uttarakhandgovernment
#kanwaryatra2025 #cmpushkarsinghdhamionkanwaryatra #sawankawadyatra2025 #kanwaryatra